कौशाम्बी,
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 9वे त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में उठा TET से मुक्ति और पुरानी पेंशन का मुद्दा,
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का 9वा त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राजस्थान प्रांत के जयपुर जनपद के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में हुआ।अधिवेशन का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया।तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए संगठन के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने बताया कि अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई।
अधिवेशन में सभी प्रांतों के पदाधिकारियों द्वारा एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षकों के लिए अनिवार्य TET के मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से भारत सरकार से इस समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया गया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर वार्ता करने को कहा गया।
अधिवेशन में मंगलवार को तीन मुख्य प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गए।इन प्रस्तावों में पुरानी पेंशन बहाली,RTE लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों को TET परीक्षा से मुक्त करने सहित कई मुद्दे प्रमुख रहे।
अधिवेशन में शिक्षक की दिशा दशा और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर विस्तृत विमर्श किया गया।अधिवेशन का समापन राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के वक्तव्य के बाद हुआ।
कौशाम्बी जनपद से अधिवेशन में अवनीश मिश्र,भूपेंद्र कुमार सिंह, रघुनाथ द्विवेदी,दीपक सिंह ने प्रतिभाग किया।