सांसद विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम का वर्चुवली किया गया उद्घाटन

कौशाम्बी,

सांसद विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम का वर्चुवली किया गया उद्घाटन,

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित लोकभवन के सभागार में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट वितरण एवं सांसद खेल स्पर्धा एवं विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिसका लाइव प्रसारण विकास भवन स्थित सरस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में किया गया, उपस्थित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन किट वितरित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवक एवं महिला मंगल दलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा/ विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी प्रतिभाग करके आगे बढ़ें, जिससे जनपद/प्रदेश/देश का नाम रोशन हों।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के खेलों इंडिया खेलो और फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से खेल की गतिविधियॉ बढ़ी हैं। पहले की अपेक्षा आज अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत के खिलाड़ी ज्यादा संख्या में प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त कर रहें हैं। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हमारी सरकार गॉव में ही खेल के मैदान और ओपेन जिम बना रहीं है। कोई समाज तब तक स्वावलम्बी नहीं हो सकता है, जब तक कि उसकी निर्भरता सरकार पर ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा/ विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक यवुओं को खेलों में प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया जाय।

इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अंशु मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी स्वाती पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रतिभागी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor