कौशाम्बी,
भरवारी में मेला के दूसरे दिन लगा महिला मीना मेला,महिलाओं के बीच कुश्ती का भी हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार में ऐतिहासिक दशहरा मेले के दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर को महिला मीना मेला का आयोजन किया गया। इस विशेष बाजार में महिलाओं ने घरेलू सामानों की जमकर खरीदारी की। इस महिला मीना मेला में पुरुषों के लिए प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहा। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी विशेष रूप से तैनात किया गया था।
एक ओर जहां महिलाओं के लिए मीना बाजार था, वहीं दूर-दराज से दशहरा मेला देखने आए पुरुषों के लिए मंडी समिति स्थित रावण मैदान में दंगल का आयोजन किया गया।इस दंगल में जनपद के अलावा विभिन्न जिलों और प्रांतों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया।
वही इस दंगल में एक जोड़ी महिला पहलवान की कुश्ती विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दंगल प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक कुश्तियां हुईं, जिसमें विजई पहलवानों को रामलीला कमेटी ने नकद पुरस्कार और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वहीं पूरे मेले में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य,सीओ सिराथू सत्येन्द्र तिवारी ,भरवारी चौकी पुलिस के साथ साथ कई अन्य थाने की फोर्स लगातार भ्रमणशील रहे।