कौशाम्बी:महिला घाट में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे श्रीकृष्ण जन्म की हुई लीला,कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशाम्बी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा महिला घाट में 6 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है, श्रीमद् भागवत कथा के व्यास श्री आचार्य बंशीनंदन राधे शुक्ला के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है।
श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान श्रोता रामबरन त्रिपाठी एवं पत्नी कृष्णा देवी है, पहले दिन कलश यात्रा पर डीजे की धुन के साथ महिलाओं ने सिर में कलश रख कर पूरे गांवों से जल कलश में भर कर देवी,देवताओं एवं मंदिरों में श्रीमद् भागवत को स्पर्श कराते हुए सिर पर रख कर गांवों का भ्रमण किया गया।वही रविवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की लीला की गई,श्रीकृष्ण जन्म की लीला के बाद भगवान के जन्म की कथा का श्रवण श्रोताओं ने व्यास श्री आचार्य बंशीनंदन राधे शुक्ला के द्वारा किया।
इस अवसर पर अजय त्रिपाठी,विजय त्रिपाठी,सतीश कुमार त्रिपाठी एवं सहज डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रवि शंकर त्रिपाठी व समस्त त्रिपाठी परिवार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे l








