कौशाम्बी:कांग्रेसियों ने आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मनाया जन्मदिन, बोले केवल इंदिरा गांधी के पास था पाकिस्तान के दो टुकड़े करने का साहस,
यूपी के कौशाम्बी कांग्रेस जिला कार्यालय में कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें भारत की आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी का जन्मदिन मनाया गया।
इस दौरान इन्दिरा गांधी को पुष्प अर्पित करने के उपरान्त संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि स्व0 इन्दिरा गांधी को पूरा विश्व आयरन लेडी के रूप में जानती है , उनके नेतृत्व का लोहा पूरा विश्व मानता था । एक कुशल नेतृत्व एवं कूटनीति से उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करते हुए अलग अलग कर दिया ।
पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि आयरन लेडी स्व0 इन्दिरा गांधी ने देश की सेना तथा सीमाओं को मजबूत किया था तथा देश को विकाश की राह में आगे ले जा रही थी । जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने स्व0 इन्दिरा को श्रद्धांजलि करते हुए बताया कि वह पूरे देश को एक साथ लेकर चलती थी तथा अपने कुशल नेतृत्व से सबको प्रभावित किया था। जिला उपाध्यक्ष राम सूरज रैदास ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने ही इंदिरा आवास योजना लाई थी ।
इस दौरान मुख्यरूप से जिला संयोजक राजेश साहनी,वरिष्ठ नेता राम बहादुर त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष राम सूरत रैदास ,जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू,सेवादल अध्यक्ष मोहम्मद सारिक जमशेद किसान ,उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कल्लू मोछा ,जिला सचिव, हेमंत रावत,नगर अध्यक्ष निक्की पांडेय ,मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार, सचिव बिदाई लाल, राम दास सिराथू ब्लॉक अध्यक्ष, राम प्रकाश पंडा, सचिव कंधई लाल,रोहित सिंह सहित कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।








