कौशाम्बी:जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसान मेला व 02 दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का किया शुभारंभ,किसानों को किया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ की अध्यक्षता में स्व० चौधरी चरण सिंह (भू०पू० प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस के अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत किसान सम्मान दिवस/ किसान मेला एवं जनपद स्तरीय 02 दिवसीय मिलेट्स महोत्सव के प्रथम दिवस का आयोजन डायट मैदान में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा, एवं लाल बहादुर पूर्व विधायक मंझनपुर उपस्थित रहे।किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम मे जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के कृषको एवं महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि एवं सीडीओ द्वारा प्रदर्शनी में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण किया गया।
उप कृषि निदेशक ने भू०पू० प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह द्वारा कृषकों के हित में किये गये प्रयासो एवं बलिदान के बारे में अवगत कराया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० अजय कुमार द्वारा रबी फसलोत्पादन के बारे में नवीनतम तकनीकी की जानकारी उपलब्ध कराते हुये नयी प्रजाति, बीज शोधन, भूमि शोधन, सिचाई प्रबन्धन, उर्वरक प्रबन्धन, कीट रोग प्रबन्धन एवं भण्डारण प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी गयी।
मुख्य अतिथि ने किसान सम्मान दिवस के अवसर पर फसलो उत्पादन/ कृषि विविधिकरण आधारित पुरस्कार प्रतियोगिता के अन्तर्गत जनपद स्तर पर चयनित 36 कृषकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग के जनपद स्तर पर 36 एवं विकास खण्ड स्तर पर 40 पुरस्कार वितरण किया गया।








