कड़ाके की ठंड के बावजूद पुस्तक मेले में पाठकों की उमड़ी भीड़,’शब्दों में सांस लेती स्त्रियां’ किताब की रही मांग, 28 को होगा समापन

प्रयागराज:कड़ाके की ठंड के बावजूद पुस्तक मेले में पाठकों की उमड़ी भीड़,’शब्दों में सांस लेती स्त्रियां’ किताब की रही मांग, 28 को होगा समापन,

यूपी के प्रयागराज के कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट रॉयल गार्डन में “विजन 2047 विकसित भारत-विकसित प्रदेश” की थीम पर आधारित पुस्तक मेले के सातवें दिन पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद पाठकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

पुस्तक मेले के आयोजक और सह संयोजक ने बताया कि मेले में साहित्य, विज्ञान, धर्म-कर्म, बाल साहित्य, आत्मकथाएं, प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी की पुस्तके, इतिहास तथा विभिन्न भाषाओं और राज्यों की साहित्यिक कृतियां उपलब्ध है।

वही पुस्तक मेला में इंडिगो पब्लिकेशन स्टॉल नंबर 16 पर डॉ.सीमा जैन की पुस्तकों को भी लोग बढ़ चढ़कर खरीद रहे हैं। जैसे कि उनकी पुस्तकों में सबसे ज्यादा चर्चित किताबें हैं।’शब्दों में सांस लेती स्त्रियां’, ’खामोश रंगों की आवाज’, ’बनारस एक अनुभूति’ और भी साहित्य किताबें उपलब्ध हैं।

डॉ.सीमा जैन ने बताया कि पुस्तक मेला लगने से पुस्तक प्रेमियों को काफी हद तक अच्छी-अच्छी किताबें इस मेले से उपलब्ध हो रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor