कौशाम्बी:नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल मे नन्हे बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे,जमकर की मस्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल मे नन्हे बच्चों ने ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह का जन्म दिन क्रिसमस डे के रूप धूमधाम से मनाया और जमकर मस्ती की।
नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी के नन्हें बच्चों ने स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया,जिसमें बच्चों ने क्रिसमस को दर्शाते हुये चित्रकारी की और क्रिसमस ट्री क़ो आकर्षक ढंग से सजाकर जिंगल बेल की धुन पर थिरकते रहे।कुछ बच्चों ने सैन्टा क्लाज जैसे कपड़े पहन रखे थे और अपने थैले से निकालकर बच्चों में टाफी-गिफ्ट वितरित किए।सैंटा ने विद्यालय के शिक्षक और ड्राइवर को भी गिफ्ट दिया।इस आयोजन मे बच्चों ने खूब धमाल मचाया।
प्रिंसिपल ललित चौरसिया ने बच्चो को बताया कि ईसा मसीह के जीवन से हमें शिक्षा मिलती है कि हम क्षमा करके किसी को भी अपना बना सकते हैं। ईसा मसीह के विरोधियो ने उन पर बहुत अत्याचार किये थे,और उन्हें सूली पर लटका दिया था, सूली पर लटकने के बाद उन्होंने ईश्वर से यही प्रार्थना की कि इनको क्षमा कर देना क्योंकि ये अंजान हैं, उन्होंने कहा था कि हमें अपना जीवन हँसी-खुशी से एक दूसरे के मददगार बनाकर जीना चाहिये,इसी मे पूरे संसार की उन्नति है और यही क्रिसमस डे मनाने का सन्देश है।
विद्यालय की प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बताया कि समाज के सभी व्यक्तियों को सर्वधर्म में आस्था रखनी चाहिए। सभी को एक दूसरे के धर्म और आस्था का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम मे स्कूल के शिक्षक सीमा, सिमरन, रैना ,निधि,दीक्षा,मधु भंडारी, गौरव,अरुण सहित सभी लोग मौजूद रहे।








