कौशाम्बी: विकसित भारत–जी राम जी भारत के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप एक ग्रामीण विकास ढांचा स्थापित करेगा-धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी भाजपा जिला कार्यालय में (VB-GRAMG) विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण के निमित्त आयोजित जिला कार्यशाला एवं एसआईआर की कामकाजी बैठक को काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया।
काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि नया ग्रामीण रोजगार (VB-GRAMG) मनरेगा का विकसित रूप है,जो ग्रामीण भारत में रोजगार और आजीविका सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानून,2025 के तहत लाया गया है,जिसमें रोजगार के दिनों में वृद्धि (100 से 125 दिन)डिजिटल गवर्नेंस,बेहतर निगरानी और समय पर भुगतान के साथ बेरोजगारी भत्ता जैसे नए प्रावधान हैं,ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके और सतत विकास को बढ़ावा मिले।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जो आज मनरेगा-मनरेगा का शोर मचा रही है,उसने कभी जनता को यह नहीं बताया कि 2009 से पहले इस योजना में महात्मा गांधी का नाम तक नहीं था।सच यह है कि चुनाव आते ही कांग्रेस को बापू याद आने लगते हैं,लेकिन उनके आदर्शों पर बात कभी नहीं होती,कांग्रेस के समय मनरेगा भ्रष्टाचार और गड्ढे खोदने-भरने का प्रतीक बन गया था,और उस समय मनरेगा के तहत मजदूरों को न पूरा रोजगार मिलता था और न ही कभी पूरा अधिकार मिलता था।लेकिन मोदी सरकार ने विकसित भारत–रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G)मनरेगा को नया रूप दिया है।इस नए कानून में ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की पक्की गारंटी है,जिसके तहत अब रोजगार 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। साथ ही विकसित भारत – जी राम जी बिल विकसित भारत के लिए,विकसित गांव का बिल है।यह बिल महात्मा गांधी के स्वावलंबी,स्वयं पूर्ण,गरीबी मुक्त और रोजगार युक्त गांव बनाने का बिल है।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय,एससी एसटी अयोग सदस्य जितेंद्र कुमार गौतम,राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,अरविंद द्विवेदी,चक्रेश मिश्रा,महामंत्री संजय जायसवाल,जय प्रकाश विश्वकर्मा,कार्यक्रम सह संयोजक शिवमूरत पासी,योगेंद्र सिंह,पुष्पराज पटेल सहित मण्डल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी,जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता उपस्थित रहें।








