डीएम ने कायाकल्प अवार्ड समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कौशाम्बी,

डीएम ने कायाकल्प अवार्ड समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने संयुक्त जिला चिकित्सालय में आयोजित कायाकल्प अवार्ड समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं स्टॉफ नर्स सहित अन्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


डीएम ने कहा कि आप लोगों का कार्य बहुत पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने दायित्यों का निर्वहन करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आप लोगों की शासन द्वारा स्वास्थ्य से सम्बन्धित संचालित विभिन्न योजनाओं-जननी सुरक्षा, मातृत्व वंदना योजना एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान आदि के क्रियान्वयन में भी महती भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को अवश्य लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी आम-जन तक पहुॅचाने में अहम भूमिका निभायी जाती है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को उपलब्ध संसाधनों में ही बेहतर से बेहतर कार्य करने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0सी0 राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीपक सेठ मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor