कौशाम्बी: मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत आयोजित ग्राम चौपाल में बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष आमजनता का मूल मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा के अंतर्गत तिल्हापुर ग्राम में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए गए मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राम चौपाल लगाकर लोगों इस योजना के नाम बदले जाने व धीरे धीरे इस योजना को खत्म किए जाने के संदर्भ में अवगत कराया।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने बताया कि भाजपा सरकार के पास अब केवल नाम बदलने के अलावा कोई कार्य नहीं कर रही है,मनरेगा जो कि देश के गरीब मजदूरों का सहारा थी इस योजना को भी भाजपा धीरे धीरे नाम बदलकर समाप्त करना चाहती है, लेकिन हम कांग्रेस जन जनता के नैतिक अधिकार की लड़ाई लड़ेगे और उसका अधिकार उसे दिलाएंगे।
इस दौरान अशोक पासी ने कहा कि हमें भाजपा के किसी भी बहकावे में नहीं आना है क्योंकि भाजपा देश की भोली भाली जनता को ठग रही है, तमाम सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर जनता को ठगने का कार्य कर रही है, हम सब आगामी पंचायत चुनावों में भाजपा को अपने मत से जवाब देना शुरू करेंगे और इस सरकार की विदाई सुनिश्चित करेंगे ।
तत्पश्चात जिला महासचिव अर्श खुर्शीद ने कहा कि भाजपा सरकार केवल नाम बदलने व धर्म और जाति का सहारा लेकर अपना काम साधती है जनता की तकलीफों से भाजपा का कोई नाता नहीं है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महासचिव कालका सिंह,रामबाबू प्रजापति,शंकर लाल,शैलेन्द्र भारतीय,सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय दिलीप कुमार,डाक्टर शिव प्रसाद,मंजीत दिवाकर,श्याम बाबू,मेवालाल,समर सिंह,रंजीत कुमार,कैलाश केसरवानी जीतू मिश्रा,दीपक शर्मा,निखिल कुमार,अरविंद यादव,राहुल भारतीय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।








