कौशाम्बी,
राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन स्वास्थ्य एवम स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत तीसरे दिन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रत्येक दिन की भांति परिसर की साफ सफाई के साथ हुआ उसके तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा समवेत स्वर में लक्ष्य गीत गाया गया। भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर सारगर्भित व्याख्यान दिया, अपने व्याख्यान में उन्होंने स्वयंसेवकों को स्वच्छ भारत अभियान के मूल उद्देश्यों से परिचित कराते हुए सभी से यह प्रण लिया कि वे इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए तन, मन, धन से अपनी भागीदारी और जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इसके बाद बौद्धिक सत्र में डॉ0 सी0पी0 श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में महिलाओं के कर्तव्य एवं दायित्व बोध पर प्रकाश डाला गया तथा सामाजिक,पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य स्थापित करने के मार्गों से अवगत कराया। इसी क्रम में कार्यक्रमाधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी जी ने स्वयंसेवकों को कैरियर के प्रति सजग करते हुए कहा कि रोजगार के लिए सिर्फ सरकारी सेवा को ही आधार मानकर अपनी तैयारी न करें बल्कि किसी व्यावसायिक क्षेत्र विशेष में कौशल प्राप्त करें।
अंत में राहुल राय ने स्वयंसेवकों को कैंप में विभिन्न कार्यों में सहभागिता के परिणामस्वरुप छात्रों में होने वाले सामूहिकता के भाव, नैतिक एवं चारित्रिक गुणों का विकास ,सेवा भाव एवं कर्तव्य बोध के स्वतः विकास को रेखांकित किया।