कौशाम्बी में पीएम द्वारा चयनित राम जूठन तालाब सहित 75 अमृत सरोवरों का होगा जीर्णोद्धार

कौशाम्बी,

पीएम द्वारा चयनित राम जूठन तालाब सहित 75 अमृत सरोवरों का होगा जीर्णोद्धार,

यूपी के कौशाम्बी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमर शहीदों को नमन एवं जल संचय गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत न्याय पंचायत स्तर पर 75 तालाबों को चयनित किया गया है, जिनका जीर्णोद्धार कराया जायेगा। इन चयनित 75 तालाबों में से 74 तालाब का प्रॉक्कलन तैयार कर लिया गया है, 57 तालाबों की तकनीकी/वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गयी है, 51 तालाबों की जी0यो0 टैग कराया जा चुका है व 04 तालाबों की नागरिक सूचना बोर्ड तैयार कर लिया गया है तथा आगे और तालाबों को चयनित कर जीर्णोद्धार करने की कार्यवाही की जायेंगी।


सांसद ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री जी की अपेक्षा तथा विजन है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 75 तालाबों का चयन कर जीर्णोद्धार/खुदाई करायी जाय, ताकि आगामी पीढ़ी जब आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाये तो वह आजादी के 75वीं वर्षगाठ पर हुए कार्यों को भी जान सकें।डीएम सुजीत कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियो से कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाय। सभी तालाबों में इनलेट/आउटलेट पक्के बनाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि तालाब जीर्णोद्धार आदर्श तालाब के स्वरूप में कराया जाय। उन्होंने कहा कि तालाबों का जीर्णोद्धार हो जाने से अवैध कब्जे नहीं हो पायेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor