स्वास्थ्य मेला का बुजुर्ग महिला एवं बालिका से फीता कटवाकर किया गया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

स्वास्थ्य मेला का बुजुर्ग महिला एवं बालिका से फीता कटवाकर किया गया शुभारम्भ,

यूपी सरकार के निर्देशानुसार कौशाम्बी जनपद के सभी ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किया जा रहा है।कौशाम्बी सांसद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमचन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले का गांव की ही उपस्थित बुजुर्ग महिला को सम्मान देते हुए बुजुर्ग महिला से फीता कटवाकर शुभारम्भ करवाया। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर कड़ा में आयोजित स्वास्थ्य मेले का गांव के ही उपस्थित बालिका को सम्मान देते हुए बालिका से ही फीता कटवाकर शुभारम्भ करवाया गया। सासंद ने स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित लगाई गयी स्टालों का अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली देकर पोषण युक्त खान-पान की जानकारी दी।


सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूकता लाने, केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाअें के प्रति आमजन को जागरूकता प्रदान कर लाभान्वित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों-पीड़ित, शोषित, वंचित एंव अंतिम पायदान के व्यक्ति को समर्थ/लाभान्वित करने का निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने इस कार्य में सभी से सहयोग करने कीं अपेक्षा करते हुए कहा कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने बेटियों, मजदूरों व किसानों सहित अन्य लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की हैं। सरकार सभी के उत्थान व कल्याण के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया है उन सभी वादों को पूर्ण करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए चाहे वह किसी भी धर्म व जाति का हो, अनेक योजनायें संचालित कर लाभान्वित कर रही है। उन्होने कहा कि जब केन्द्र व प्रदेश में सम्वेदनशील सरकार होती है तो ऐसे मेलों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि एक बार पुनः सर्वे कराकर सभी पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाय, यह सुनिश्ति चकिया जाय कि कोई छूटने न पाय।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमचन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 977 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ उठाया। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर कड़ा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 466 रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ उठाया।स्वास्थ्य मेले में लोगों स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयॉ वितरित की गयीं तथा उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, शिशुओं के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल एवं टीकाकरण आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor