कौशाम्बी,
विद्युत फीडरों की नियमित रूप से देख-रेख के लिए सचल अनुरक्षण दल को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना,
यूपी के उर्जामंत्री के निर्देशानुसार कौशाम्बी जनपद में विद्युत अनुरक्षण हेतु सचल अनुरक्षण दल का गठन किया गया है ,जनपद मे अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड सुशील कुमार श्रीवास्तव ने सचल अनुरक्षण दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, सचल दल द्वारा जनपद में विभिन्न विद्युत फीडरों की नियमित रूप से देख-रेख कर विद्युत अनुरक्षण का कार्य किया जायेगा ,जिससे जनपद में होने वाली विद्युत की समस्याओं को कम किया जा सकेगा तथा बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अंकित कुमार एवं अवर अभियंता विनम्र पटेल सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।