कौशाम्बी,
एसपी ने थानों के पैरोकारों व मानीटरिंग सेल के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित,
यूपी की योगी सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति के विशेष अभियान के संचालन की अवधि में एसपी हेमराज मीणा के निर्देशन में महिलाओं एवं बच्चो के विरूद्ध अपराधों में अभियोजन की कार्यवाही के अन्तर्गत मानीटरिंग सेल कौशाम्बी व जनपद के सभी थानों के पैरोकारों द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये न्यायालय द्वारा अभियुक्तो को सजा दिलायी गयी । उत्साह वर्धन हेतु एसपी हएमराज मीणा ने सभी पैरोकारों/अभियोजन व मानीटरिंग सेल के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । इस दौरान एएसपी समर बहादुर सिंह मौजूद रहे।







