डीएम,एएसपी ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु धर्मगुरूओं के साथ की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम,एएसपी ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु धर्मगुरूओं के साथ की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार एवं एएसपी समर बहादुर सिंह ने सम्राट उदयन सभागार में जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु धर्मगुरूओं के साथ बैठक की।बैठक में सभी धर्मगुरूओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाया रखा जायेंगा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने पायेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जायेंगा।

डीएम ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु सभी धर्मगुरूओं को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की कि जनपद में इसी प्रकार का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखेंगे तथा हमेशा जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया सहित सभी गतिविघियों पर विशेष निगरानी की जा रही है। जनपद में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही ंहोने दी जायेंगी। उन्होंने धर्मगुरूओं से कहा कि बच्चों/नई पीढियों को समझायें की वे अपने पढाई व कैरियर पर विशेष ध्यान दें एवं असामजिक कार्याे में संलिप्त न रहें और न ही ऐसा असामाजिक कार्य करें, जिससे समाज का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण प्रभावित हो। उन्होेने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जनपद में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बिगाड़नें का प्रयास किया जाता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जायेंगा।एएसपी ने जनपद में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु सभी धर्मगुरूओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि अनावश्यक भीड एकत्रित न होने दिया जाय तथा सोशल मीडिया पर भडकाऊ टिप्पणी न होने पाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor