कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में दो दिवसीय बॉक्सिंग कैंप का हुआ आयोजन,छात्र छात्राओ ने सीखे बॉक्सिंग के गुर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन कौशाम्बी इकाई के तत्वावधान में मान सिंह इंटर कॉलेज सिकंदरपुर बजहा में दो दिवसीय बाक्सिंग कैंप का आयोजन किया गया,जिसमे छात्र छात्राओ ने बॉक्सिंग की बारीकियां सीखी।बॉक्सिंग के प्रशिक्षक/कोच हंसराज ने कालेज के छात्र छात्राओं को बॉक्सिंग के गुर सिखाए।उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार मिश्रा ने समस्त प्रशिक्षकों/कोच हंसराज एवं बॉक्सरों (खिलाड़ियों) को हार्दिक शुभकामनाएं दी, साथ ही कौशांबी एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ,उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार पाठक, सचिव, राजकुमार तिवारी एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।कालेज के प्रबंधक अंजनी कुमार त्रिपाठी व्यक्तिगत रूप से बाक्सिंग कैंप समारोह में उपस्थित रहे एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का दिशा निर्देश दिया।