कौशाम्बी,
भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए मंदिर में सुंदरकांड का किया गया पाठ एवम हवन यज्ञ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इस वर्ष जुलाई का आधा से अधिक माह बीत जाने के बाद भी बरसात न होने की वजह से किसान व्यापारी सभी परेशान है,खेती को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है,किसान धान की फसल नही प्ले पा रहे है।इसलिए भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को मनौरी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने मंदिर में सुंदरकांड का पाठ व हवन यज्ञ किया गया। प्रत्येक वर्ष जून के दूसरे सप्ताह में बारिश शुरू हो जाती थी और खेतो तालाबों में पानी भर जाता था ,जिससे किसानों की फसलों की बुवाई हो जाती थी ।लेकिन इस बार पानी ना बरसने से किसानों की फसलों की बुवाई नहीं हो सकी है। मनौरी बाजार में इंद्र देव की पूजन यज्ञ के दौरान कस्बे के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष एकत्र हुए और ईश्वर से प्रार्थना किया कि बारिश हो ताकि किसान खुशहाल हो।









