किसान गोष्ठी एवम लकी ड्रॉ का हुआ आयोजन,किसानों को दी गई कृषि संबंधित जानकारी,बांटे पुरस्कार

कौशाम्बी,

किसान गोष्ठी एवम लकी ड्रॉ का हुआ आयोजन,किसानों को दी गई कृषि संबंधित जानकारी,बांटे पुरस्कार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लवकुश बीज भंडार की ग्यारहवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंझनपुर में किसान गोष्ठी एवम लकी ड्रा का आयोजन किया गया,किसान गोष्ठी में किसानों को खेती के दौरान फसलों को होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दी गई।किसान गोष्ठी में crop life scince limited ( CLSL) पेस्टीसाइड कंपनी की तरफ आए सेल्स अफसर शिवम मौर्य ने किसानों को धान की फसल तैयार होने पर फसल को होने वाली बीमारी कंडो,जड़ में दीमक,सफेद विडार,रेड वायर वर्म आदि लगने की एवम उसको समाप्त करने में प्रयोग किए जाने वाली दवाइयों के बारे में पूरी जानकारी दी।किसान गोष्ठी के बाद कार्यक्रम के आयोजक द्वारा लकी ड्रा का आयोजन किया गया।लकी ड्रा में अमित कुमार भेलखा को प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल मिली वही अन्य किसानों को पीढ़ा,कुल्हाड़ी,दरांती,फावड़ा,प्लास्टिक ड्रम,बाल्टी, तसला,दीवाल घड़ी,हॉट पॉट,खुरपी,टिफिन, जग, लोगो को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor