हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में करारी कस्बे में आयोजित की गई अखंड भारत संकल्प बैठक

कौशाम्बी,

हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में करारी कस्बे में आयोजित की गई अखंड भारत संकल्प बैठक

यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे में हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में अखंड भारत की संकल्पना दिवस अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक के संतोष जी ने बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर विशिष्ट वक्ता के रूप में जिला प्रचारक प्रमोद व हिंदू जागरण मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश पांडे ने बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए के संतोष ने कहा कि अखंड भारत की संकल्पना हर राष्ट्रवादी विचारक की मूल विचार संरचना है यह विचार है जो राष्ट्र वादियों के जीवन का ध्येय है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखंड भारत को सदियों से धीरे धीरे एक कट्टरपंथ विचार ने तोड़ा है। अखंड भारत के लिए जरूरी है कि हम राष्ट्रवादी विचारधारा भारत माता के प्रति समर्पित हैं। देश के हर नागरिक को इस विषय में जागरूक करें कि वह होकर समर्पित होकर राष्ट्र के लिए चिंतन करें। जिस दिन हमारे चिंतन में राष्ट्र का उसी दिन अखंड भारत की संकल्पना संभव है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि गांव-गांव में अखंड भारत अभियान चलाया जाएगा को राष्ट्रवाद की विचारधारा से लेकर अखंड भारत की स्थापना के संकल्पों को पूरा किया जा सके। बैठक को जिला प्रचारक प्रमोद जी व संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश पांडे ने संबोधित करते हुए गांव गांव में भारत माता की आरती किए जाने की संकल्पना को भी सामने रखा जिस पर संगठन के सदस्यों ने अपनी सहमति जताई। कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी संगठन के सदस्यों ने अखंड भारत स्थापित किए जाने की शपथ ली। इस मौके पर प्रमुख रूप से चक्रेश मिश्रा, डॉ कमल कुशवाहा, नरेंद्र पटेल, श्याम सुन्दर केशरवानी, यदुनंदन सिंह, अंगद कुशवाहा, सुरेंद्र मिश्रा, यशवंत सिंह, प्रशांत मौर्य, मोनू यादव, रजत पांडे, सुखेंद्र सिंह, विनोद विश्वकर्मा, राजन भारतीय, बबलू सरोज, धर्मेंद्र सहित सैकड़ों में संगठन के लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor