पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस,समिति के चुनाव के बारे में हुई चर्चा

कौशाम्बी,
पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस,समिति के चुनाव के बारे में हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पूर्व सैनिकों ने धूम धाम से स्थापना दिवस समारोह मंझनपुर में मनाया,समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव रहे।समारोह में समिति के चुनाव एवम एकजुटता के बारे में चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होने आए अंकुर हॉस्पिटल बमरौली प्रयागराज के डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव ने  अपने संबोधन में कहा की हमारे हॉस्पिटल में सेना से रिटायर सभी लोगो का इलाज किया जाता है, किसी को मिलिट्री हॉस्पिटल में जाने की जरूरत नहीं है, पूर्व सैनिक कल्याण समित के  संस्थापक सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने कहा हम सभी को एक जुट हो कर रहने की जरूरत है ।
जिला अध्यक्ष सुबेदार मदन सिंह ने कहा की समित सभी लोगो की समस्याओं का निदान जिला अधिकारी एवम प्रशासन के अधिकारियो से मिल कर किया जाएगा ।जिला उपाध्यक्ष हवलदार दशरथ लाल करवरिया ने कहा की हम सब को एक जुट होकर रहने की जरूरत है, समय  समय पर बदलाव भी होना चाहिए। नवयुवक जवानों को भी पदाधिकारी बनाया जाएगा , जिससे आने वाले समय में बदलाव होगा।
समिति के  संस्थापक शारदा प्रसाद वर्मा ने 11 सितंबर को समित के  चुनाव की घोषणा किया, जो सोल्जर बोर्ड ओसा चौराहे  में संपन्न होगा,इस दौरान जिले के सभी पूर्व सैनिकों ने अपने अपने विचार रखे ,जिसका पदाधिकारियों ने अनुमोदन किया और सभी को आश्वासन दिया की हम आप लोगो  के साथ है अगर आप को कोई समस्या आती हैं तो समित हमेशा आप के  सहयोग करने के लिए तैयार है ।इस कार्यक्रम में एक वीर नारी श्याम रति भी आई थी जिनको समित ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया ।
कुछ फौजी रिटायर सन 1962  के नायक मोती लाल,ओडनरी कैप्टन श्री नाथ यादव ,नायक रामलखन यादव जिनका माला फूल से स्वागत किया गया । इस दौरान राजमन पाल,अमृत लाल यादव, दशरथ लाल करवरिया,अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी,विनोद कुमार सिंह,कार्यक्रम संयोजक भैया लाल यादव,कल्याण सिंह, अवन सिंह,अशोक कुमार, बी डी शर्मा,फूल सिंह यादव,संभू नाथ राजपूत ,समर बहादुर सिंह,नथन पाल,बड़े लाल यादव,वीरेंद्र फौजी,नियाज़ अहमद,कृष्ण दत्त गुप्ता,देवराज,जगदीश पाठक राम सिंह यादव  एवम पूर्व सैनिक कल्याण समित के लोग मौजूद रहे।
Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor