कौशाम्बी,
मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस के अवसर पर NIC भरवारी में खेल का आयोजन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी के नेशनल इंटर कॉलेज में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाए जाने वाले खेल दिवस के अवसर पर खेलो का आयोजन किया गया।जिसमे कई छात्रों ने प्रतिभाग किया।विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी ने खेल प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
कॉलेज के प्रिंसिपल कलीम अहमद ने सभी खिलाड़ियों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में बताया एवम खेल के महत्व को समझाया।खेल समाप्ति के बाद खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान कॉलेज के शिक्षक अरुण कुमार द्विवेदी,भुवनेश्वर कुमार तिवारी,स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एवम कर्मचारी मौजूद रहे।