वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई गयी प्रदर्शनी,स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी

कौशाम्बी,

वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की लगाई गयी प्रदर्शनी,स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहें सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को वोकल फॉर लोकल की अवधारणा पर आधारित वन डिस्ट्रिक्ट वन  उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की नवीन मण्डी समिति, ओसा में प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल लगायें गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना हैं, प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के विभिन्न जनपदों में स्थानीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद बनायें जाते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद योजना शुरू की गई, जिसके तहत उद्यमियों को बैंक से ऋण एवं अनुदान सहित आदि विभिन्न विभागों की विभागीय सुविधायें उपलब्ध करायी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में केला उत्पाद के साथ ही अन्य खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों को भी बढ़ावा दिये जाने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor