कौशाम्बी,
एसडीएम ने फीता काटकर सौंरई बुजुर्ग स्कूल में फन डे का किया शुभारंभ,बच्चों को मौज के साथ सीखने का मिलेगा मौका,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में शनिवार को एसडीएम सदर ने फीता काटकर फन डे का शुभारंभ किया ,कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए सदर एस डी एम राजेश श्रीवास्तव तथा उनकी पत्नी अनुराधा श्रीवास्तव ने फीता काटकर मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डा. किरन पांडेय तथा ब्लाक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह उपस्थित रहे ।
स्कूल में बच्चों के द्वारा लगाई गई आर्ट, कला, विज्ञान, हस्तशिल्प की स्टाल प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन कर बच्चों से उस संबंध में जानकारी कर बच्चों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया तथा स्टाल में लगाए गए सामान को खरीदकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । एस डी एम ने बच्चों को उनके कार्य कौशल को निखारने के लिए कराए जा रहे कार्य के लिए स्कूल के शिक्षकों की सराहना की और कहा की ऐसे में बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की ऐसे आयोजनों से बच्चों की कौशल कला परखने में जानकारी मिलती है, तथा बच्चों को अपनी हुनर दिखाने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में सरलता होती है।
कार्यक्रम के आयोजक स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय साहू ने बताया की इस अवसर पर कड़ा ब्लाक प्रमुख ने छात्राओं को सिलाई सीखने के लिए एक सिलाई मशीन तथा इसी स्कूल पढ़े गांव के हरिशंकर तिवारी,जयकरन अग्रहरि , आकाश विकास तिवारी, डा. सरवन आर्य, विनोद कुमार लेखपाल, अच्छन सिद्दीकी, ने स्कूल में बच्चों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए एक एक पंखा लगाने का सहयोग प्रदान किया । इस मौके पर बीरेंद्र शंकर, राठौर शशि , आशीष श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, अनूप सिंह, पूजा, सुनीता, राजकुमार, सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।