डीएम ने इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम ने इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में उ0प्र0 के विधान परिषद इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जयचंद्र पाण्डेय ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार  01.10.2022 (शनिवार) को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/आयुक्त, झॉसी मण्डल, झॉसी द्वारा लोक सूचना का प्रकाशन किया जायेंगा। खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचक नामावलियॉ नये सिरे से तैयार की जायेंगी।01 अक्टूबर, 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक दावे फार्म-19 में प्राप्त किये जायेंगे। दिनांक 23 नवम्बर, 2022 को खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 को शिक्षक निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा।

उन्होंने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत होने के लिए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी होना चाहिए, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीयन के लिए निर्वाचक, अर्हता तिथि से ठीक पहले 06 वर्षों के भीतर कम से कम 03 वर्ष की कुल अवधि के लिए विनिर्दिष्ट किन्हीं शिक्षण संस्थानों में अध्यापन कार्य से जुडे़ रहंे हों, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में फार्म-19 संस्था के प्रमुख का प्रमाण पत्र अनुबन्ध-02 पर दिये गये प्रारूप में होगा, तत्पश्चात उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन के बाद सम्बन्धित क्षेत्र के नामित पदाभिहीत/अतिरिक्त अधिकारियों को प्राप्त कराये जायंेगे।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मंे कुल 11 मतदेय स्थल-कार्यालय क्षेत्र पंचायत-चायल, कार्यालय क्षेत्र पंचायत-नेवादा, सरदार पटेल उ0मा0वि0 सरांय अकिल, कार्यालय क्षेत्र पंचायत-मूरतगंज, नेशनल इ0का0-भरवारी, कार्यालय क्षेत्र पंचायत-सिराथू, कार्यालय नगर पंचायत-अझुआ, एस0ए0वी0 इं0का0-सैनी, दुर्गा देवी इं0का0-ओसा, कार्यालय क्षेत्र पंचायत-सरसवॉ तथा कार्यालय क्षेत्र पंचायत-कौशाम्बी बनायें गये हैं। उन्होंने कहा कि फार्म-19 निर्वाचन कार्यालय, कलेक्टेªट मंझनपुर से प्राप्त कर सम्बन्धित नामित पदाभिहित अधिकारी/अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारी, कार्यालय (खण्ड विकास अधिकारी/ई0ओ0) में जमा कर सकतें हैं।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सौंपे गये कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor