कौशाम्बी,
NIC भरवारी में आयोजित हुआ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम,व्यापारियों,अध्यापकों एवम पत्रकारों को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में व्यापारियों,अध्यापकों एवम पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी में दो अक्तूबर को रविवार की छुट्टी होने के चलते एक दिन पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया,कॉलेज के प्रबंधक रवि नारायण तिवारी एवम प्रिंसिपल कलीम अहमद ने दोनो महापुरुषों के तैल्य चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों एवम बलिदान एवम उनके आदर्शो को याद किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में आयोग द्वारा नियुक्त किए गए शिक्षकों,कॉलेज के शिक्षकों ,व्यापारी नीरज कौशल,व्यापारी ललित गुप्ता एवम पत्रकारों को माल्यार्पण कर एवम अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भुवनेश्वर तिवारी ने किया।इस दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक,स्टाफ एवम छात्र मौजूद रहे।








