कौशाम्बी,
50वीं जनपद स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी संपन्न,
राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में 50वीं जनपद स्तरीय जवाहरलाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एस पी मौर्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हररायपुर मूरतगंज में किया गया । जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने क्रियाकारी एवं स्थिर मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी जूनियर संवर्ग (हाईस्कूल स्तर तक) एवम् सीनियर संवर्ग (कक्षा 11 एवं 12) मे आयोजित की गयी।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण चंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने विद्यार्थियों से कहा कि मॉडल सदैव नवाचार पर आधारित होना चाहिए। विद्यार्थी को अपनी नई सोच, खोज, शोध एवं विचारों को प्रदर्श के रूप में प्रदर्शित करना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी का मुख्य विषय- प्रौद्योगिकी एवं खिलौने एवं 7 उप विषय निर्धारित किए गए हैं। जूनियर वर्ग में सभी सात् उप विषयों से स्थिर मॉडल में प्रथम व द्वितीय तथा कार्यकारी मॉडल में प्रथम व द्वितीय का चयन मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया । इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रत्येक उप विषय में उपलब्ध क्रियाकारी मॉडल में प्रथम व द्वितीय का चयन मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु किया गया। सभी चयनित विद्यार्थी 10 से 12 अक्टूबर तक प्रयागराज में होने वाली मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।
निर्णायक डॉ रविंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न उप विषयों पर आधारित एवं स्थानीय समस्याओं को चिन्हित करते हुए इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुत किए जिन्हें मंडल एवं राज्य स्तर पर प्रतिभा का अवसर प्राप्त होगा । इस प्रकार के अवसर से उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा। विद्यालय के प्रबंधक संदीप कुमार मौर्य एवं प्रधानाचार्य महेश कुमार ने सभी शिक्षकों विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एस के पाठक, अलीमुद्दीन, सचिन कुमार, वर्षा साहू, दिव्या मिश्रा, रमेश कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे।
मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हेतु चयनित सूची
सीनियर वर्ग
हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी से निहारिका एवं राखी
मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर जीता से मुरत कुमार
जूनियर वर्ग
दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा से राहुल, प्रतीक्षा, सर्वेश, सताक्षी सिंह, अंजलि चौरसिया
राजकीय हाई स्कूल रसूलपुर बदले मूरतगंज से सोनम
हुबलाल इंटर कॉलेज से रितेश
मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर जीता से पुष्पेंद्र,
एनडी कॉन्वेंट स्कूल से भाव्या साहू, आयुषी गुप्ता, शैलजा
स्टार वैली स्कूल से आयुष केसरवानी, अक्षरा सोनी,
एसपी मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से महक सिंह, स्नेहा,जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज सरसवा से मीनाक्षी,
एमपी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज टिकरा मवइ से सूर्यांश त्रिपाठी शामिल हुए ।