बाराबंकी,
हुसैन वारसी ने कड़ी मेहनत से ताईक्वांडो येलो बेल्ट पुरस्कार जीत कर पेश की मिसाल,
यूपी के बच्चो की प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है, वो तो कड़ी मेहनत और लगनशीलता का परिणाम होती है। कुछ ऐसा ही उदाहरण बाराबंकी के देवा में रहने वाले हुसैन वारसी ने पेश किया है, हुसैन वारसी ने देवा के ताईक्वांडो क्लब में अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम के बल पर कुशल शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया।
हुसैन वारसी ने केवल 3 महीने में अपने को पूर्ण प्रशिक्षित किया बल्कि येलो बेल्ट भी पुरस्कार विजेता भी बने। ये न केवल उस संस्थान में प्रशिक्षण लेने वालो के लिए मिसाल है बल्कि उस क्षेत्र में रहने वालों के लिए भी उदाहरण है।हुसैन वारसी के यलो बेल्ट जीते जाने पर खुशी की लहर है।