कौशाम्बी
डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में डीएम ने निर्देश दिये कि जिन भी गांवो में कार्य किया जाना है, उन सभी गांवो का विस्तृत कार्ययोजना बनाकर ही कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में जो भी समस्यायें आ रही है, उनका तत्काल निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने शेष रह गये सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त एवं विगत वर्ष की अवशेष धनराशि से कराये गये कार्यों एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत एस0बी0एम0 फेज-2 के अन्तर्गत चिन्हित लाभार्थियों के पक्ष में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से धनराशि हस्तान्तरण किये जाने आदि पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।