नेशनल इंटर कालेज भरवारी में पांचवी राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी के लिए विद्यार्थियों का किया गया चयन

कौशाम्बी

नेशनल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी के प्रांगण में पांचवी राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया। कॉलेजके प्रबंधक रवि नारायण तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। बॉक्सिंग के कप्तान मोहम्मद असलम सिद्दीकी हैवीवेट मुक्केबाज को कालेज के प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश द्विवेदी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।एसोसिएशन के सचिव यशपाल सिंह यादव द्वारा उनको सम्मानित किया गया और कॉलेज में आए हुए मुख्य अतिथि मोहम्मद अच्छन  द्वारा कालेज के संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगला प्रसाद तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तीस खिलाड़ी बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु एकत्रित हुए, जिनमें से सीनियर वर्ग के लिए एक ही प्रतिभागी का चयन हुआ।खिलााड़ी हंसराज पुत्र भानु प्रताप सिंह  6 से 7 सितंबर 2021 को होने वाले ट्रायल में मेजर ध्यान चंद स्टेडियम झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे ।यदि प्रदेश स्तर में चयनित हो जाएंगे तभी वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेल्लारी कर्नाटक के लिए प्रस्थान करेंगे ।जनपद कौशांबी एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश द्विवेदी ,सचिव यशपाल सिंह यादव, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष गिरजा शंकर पांडे सहित कालेज के तमाम शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor