कौशाम्बी
प्रबुद्ध सम्मेलन में विपक्षियों पर हमलावर रहे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी,
भारतीय जनता पार्टी ने सिराथू ब्लाक परिसर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया। ब्लाक परिसर में मौजूद प्रबुद्ध वर्ग की भीड़ को देख कर मंत्री जी गदगद दिखे। मुख्य अतिथि रहे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रबुद्ध वर्ग से सीधा संवाद किया।
उन्होंने कहा कि आज तमाम राजनीतिक पार्टिया चाहे वो सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो चाहे औवेसी की पार्टी हो ये सभी लोग तमाम तरह के नाटक कर के कोई ब्राह्मण सभा की बात करता हैं। कोई दंगाइयों और आतंकवादियों को ज्वाइंट कराने की बात करता हैं। हमारी पार्टी अपराधियो का समूल नाश कर के उत्तरप्रदेश के विकास के लिये प्रयास रत हैं। माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा हैं। उत्तरप्रदेश रोज़ नित नए आयाम को छू रहा हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सपा- बसपा की सरकार थी तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा था। नौकरियों में पैसे लिए जाते थे। ठेके पट्टे पर पैसे लिए जाते थे। आज सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास, सिर्फ नही है ये नारा, ये है उद्देश्य हमारा। इसके तहत काम हो रहा हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि मायावती जी कई बार इस प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। जब वो सरकार में रहती हैं तो उनका एक ही मकसद और आज सरकार में नही हैं तो भी उनका एक ही मकसद हैं। गाँव का कोई बच्चा, बसपा का कोई छोटा सा कार्यकर्ता हो उससे भी पूछो तो बहन जी चाहती है कि वह एक लाख वह चन्दा दे दे। सौ करोड़ से लेकर के एक लाख दस हज़ार तक वो चन्दा लेने का और अपनी तिजोरी भरने का काम किया। कभी ये नही सोचा कि सरकार में रहते हुए की उत्तरप्रदेश में सड़के अच्छी हो, हॉस्पिटल अच्छे हो, इंण्डस्ट्री हो, एयरपोर्ट अच्छे हो और बने। हमेशा सोचा अपनी तिजोरी कैसे भरे। और गुंडे माफियाओं को समर्थन दे दे, इनका समर्थन ले ले। बस यही सोचती रही। जाती, धर्म, मज़हब के भेदभाव में पूरे प्रदेश को बाटती रही।