कौशाम्बी,
24 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन,एसपी ने विजेता टीम को दिया मेडल और प्रशस्ति पत्र,
यूपी के कौशाम्बी जिले के दुर्गा देवी इन्टर कॉलेज ओसा में 24 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन किया गया,कार्यक्रम में एसपी ने विजेता टीम को दिया मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी हेमराज मीणा शामिल हुए,एसपी का क्रीडा समिति द्वारा फूलमाला,अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं जनपद में प्रथम आए ब्लॉक को शील्ड देकर सम्मानित किया तथा सम्बोधन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक चुन्नी लाल सरोज (प्रधानाचार्य) दुर्गा देवी इन्टर कॉलेज ओसा, सचिव श्यामलाल जनपदीय विद्यालयीय क्रीड़ासंघ कौशांबी,
अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक , जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्यों, शारीरिक शिक्षकों व गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।








