कौशाम्बी,
मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय ग्राम गौरव उत्सव का हुआ समापन,बीजेपी के कई नेता हुए शामिल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मूरतगंज के पट्टी नरवर का मजरा देवरा गांव में मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय ग्राम गौरव उत्सव का समापन हो गया।कार्यक्रम में बीजेपी के कई प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल हुए।
मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट अपने स्थापना दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 4, 5 व 6 नवम्बर को कार्यक्रम आयोजित कराता है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामसकल ने मां भारती के चलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित दीनदयाल धाम के निवर्तमान निदेशक राजेन्द्र प्रसाद ने की व कार्यक्रम का संचालन सुरेश मौर्य अध्यापक एपी इंटर कालेज हर्रायपुर ने किया। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित हुए कुल 12 कबड्डी प्रतियोगिता में परिणाम घोषित हुए। जिसमें प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तथा स्नातक के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। घोषित परिणाम में प्राथमिक विद्यालय उंचवा पर, जूनियर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पट्टी नरवर, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में माहेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज आलमचन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार आयोजित हुए गाय पर निबन्ध प्रतियोगिता में विश्वनाथ प्रताप डिग्री कालेज मूरतगंज ने प्रथम व छत्रपति साहूजी महाराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माहेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज आलमचन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में एसपी मौर्य हर्रायपुर की छात्रा कृतिका यादव ने प्रथम व छत्रपति साहूजी महाराज इंटर कालेज गौसपुर की छात्रा रूबी निषाद ने द्वितीय तथा स्टार किट्स स्कूल बिछौरा की छात्रा अक्षरा सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिलाई प्रतियोगिता में छत्रपति साहूजी महराज इंटर कालेज गौसपुर की छात्रा रूबी निषाद ने प्रथम, कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी की छात्रा प्रियांशी केसरवानी ने द्वितीय व स्टार किड्स स्कूल बिछौरा की छात्रा अक्षरा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागी बच्चों में अव्वल आने वाले छात्रों को संस्था द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ अवतार आगरा की टीम ने मटकी, राड व टाइल्स तोड़कर अपना करतब दिखाते हुए मौजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री मुस्लिम कल्याण बोर्ड एवं हज कमेटी वसीम रजा, ललितपुर विधायक रामरत्न मौर्य, सह विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रतापगढ़ विभाग सीताराम केसरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश, अध्यक्ष सहकारी बैंक प्रयागराज/कौशाम्बी शिवमोहन मौर्य, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री किन्नर कल्याण बोर्ड कौशल्यानंद गिरि ने संबोधित किया।
ट्रस्ट के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने सभी अतिथियों को मोमेन्टो देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर राज्य खनन अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिलाकार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज अशोक कुमार, मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बहोरी लाल, महामंत्री रामेन्द्र कुमार, भाजपा नेत्री प्रतिभा कुशवाहा, डॉ नीतू कनौजिया, निधि त्रिपाठी सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।