देव दीपावली पर काशी में भीड़ ने तोड़े रिकार्ड,अस्सी से राजघाट तक गंगा की ओर जाने वाली गली,सड़क जाम

वाराणसी,

देव दीपावली पर काशी में भीड़ ने तोड़े रिकार्ड,अस्सी से राजघाट तक गंगा की ओर जाने वाली गली,सड़क जाम,

यूपी के वाराणसी के सबसे बड़े आयोजनों में शुमार हो चुका देव दीपावली का पर्व हर साल नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है।जिसके चलते पूरे देश सहित विदेशों में भी इसका नाम हो रहा है। इस साल काशी में भीड़ ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है,काशी में अस्सी से राजघाट तक गंगा की ओर जाने वाली कोई भी गली, सड़क खाली नहीं थी। दोपहर में जहां 3:00 बजे तक दशाश्वमेध की ओर जाने के मार्ग बंद करने पड़े थे ,वही रात 8:00 बजे तक घाटों की ओर जाने वाले सभी रास्तों से लोगों को वापस किया जाने लगा।

राजघाट की ओर जाने वाले रास्तों पर हजारों की संख्या में लोग रात 8:00 बजे के बाद इस उम्मीद में खड़े रहे कि रास्ता खुलेगा और उन्हें जाने की छूट मिल जाएगी। कई कई किलोमीटर तक लोग पैदल ही परिवार वालों के साथ पहुंचते रहे। भीड़ के कारण लोगों को दुर्व्यवस्था का सामना भी करना पड़ा। घाटों को जाने वाली गलियां शाम 6 बजे से लेकर देर रात तक जाम की चपेट में रहीं।

शिवाला घाट व चेतसिंह घाट जाने वाले लोग 3 से 4 घण्टे तक जाम की चपेट में फंसे रहे। भीड़ का आलम यह था कि लोगों की जान अटकी रही। देर रात तक गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor