प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी,गले में वरमाला डालकर एक दूजे के हुए प्रेमी युगल

कौशाम्बी,

प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी,गले में वरमाला डालकर एक दूजे के हुए प्रेमी युगल,

यूपी के कौशाम्बी जिले श्री शिव चंडी हनुमान मंदिर में एक प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहना कर,और मांग में सिंदूर भरकर जीवन भर साथ निभाने की कसमे खाईं।

प्रेमी युगल के मंदिर में शादी रचाने की बात जैसे ही कस्बे में फैली मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।हर कोई प्रेमी युगल की एक झलक देखने के लिए लालायित दिख रहा था वहीं युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने मरने की कसमें खाई।

सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बा निवासी रितिक की बहन कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गड़रिया पुर गांव में व्याही है,करीब तीन वर्ष पूर्व बहन की ससुराल आने जाने के दौरान बहन की ननद नीलम से रितिक की आंखे चार हो गई और दोनों में प्रेम परवान चढ़ने लगा।यह बात परिजनों को पता चली तो उन्हें यह नागवार गुजरा और उन्होंने प्रेमी युगल के मिलने – जुलने पर बंदिशें लगा दी इसके बावजूद दोनों का प्यार कम नहीं हुआ और दोनों छुप – छुप कर मिलने लगे। मामले ने तूल पकड़ा तो थाने में पंचायत हुई जहां प्रेमी युगल एक दूसरे से जुदा होने के लिए कत्तई तैयार नहीं थे आखिरकार पंचायत को भी प्रेमी युगल के प्यार के आगे झुकना पड़ा और देवीगंज के श्री शिव चंडी हनुमान मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न करा दिया गया।

प्रेमी युगल ने मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर एक दूजे के गले में वरमाला डालकर जीवन भर एक दूजे से न बिछड़ने की शपथ ली साथ ही परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद देकर उनके गृहस्थ जीवन के लिए मंगल कामना की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor