कौशाम्बी,
भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में अंतर्महाविद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में अंतर्महाविद्यालयीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि महावियालय के पूर्व प्राध्यापक सुशील कुमार श्रीवास्तव और भवंस मेहता विद्याश्रम के प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
भवंस मेहता महाविद्यालय ,भरवारी की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय, सांगीपुर की टीम महिला और पुरुष दोनों संवर्गों में द्वितीय स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी ,चायल मनीष कुमार यादव के प्रतिभागियों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि के कर कमलों से विजेता टीम को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव , प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रो. श्वेता यादव , डॉ. विमलेश सिंह यादव, डॉ. सतीश कुमार तिवारी, डॉ. योगेश मिश्र , डॉ श्रध्दा तिवारी , डॉ. मो. आदिल, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, डॉ. अनुज कुमार तिवारी, डॉ. राहुल राय , डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव, डॉ धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरि, डॉ. महेंद्र उपाध्याय, डॉ. नीति मिश्रा ,पंकज कुमार आदि मौजूद रहें ।