कौशाम्बी,
भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में छात्र छात्राओं को बांटे गये टेबलेट,टेबलेट पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में Digi शक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैब वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रतिभा कुशवाहा ने कालेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मंजिल को पाने के लिए जी जान से समर्पित होने की बात कही।
सरकार द्वारा भेजे गए टैबलेट मिलने के बाद कालेज के छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रबोध श्रीवास्तव, डॉ लक्ष्मीकांत मिश्र और डॉ सी. पी. श्रीवस्तव उपस्थित रहे।








