उत्तर प्रदेश,
धूमधाम से मनाया गया राज्य लोक सेवा अधिकरण, उत्तर प्रदेश का 48वां स्थापना दिवस,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
राज्य लोक सेवा अधिकरण, उत्तर प्रदेश का 48वां स्थापना दिवस गुरुवार को इन्दिरा भवन, लखनऊ स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्रीमती रेखा दीक्षित, अध्यक्ष राज्य लोक सेवा अधिकरण द्वारा अधिकरण के माननीय पीठासीन अधिकारीगण तथा अधिकरण के अधिकारी/ कर्मचारीगण को अधिकरण के कार्य संचालन में सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित करते हुए यह संकल्प दिलाया गया कि हम सभी अधिकरण की प्रतिष्ठा को उच्च स्तर पर स्थापित करने तथा वादकारियों को त्वरित न्याय प्रदान करने में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करते हुए सहायक होंगे।
इस अवसर पर माननीय अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष (न्यायिक), शीतला प्रसाद, सदस्य (प्रशा०), वीर नायक सिंह, सदस्य (न्या०), लालता प्रसाद, सदस्य (न्या०), माननीय शमीम अहमद खान, सदस्य (प्रशा०), माननीय हेमन्त कुमार, सदस्य (न्या०), संगीता श्रीवास्तव, सदस्य (न्या०), डा० रमा शंकर मौर्य, सदस्य (प्रशा०), सर्वेश कुमार पाण्डेय, निबंधक स्वतंत्र प्रकाश संयुक्त निबंधक (न्यायिक) सतीश कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष, इन्दिरा भवन-जवाहर भवन, प्रभारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/कम्प्यूटर प्रोग्रामर, विजय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद खान, प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर, राम सेवक सिंह, हिमांशु शेखर पाण्डेय, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं अधिकरण के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।