कौशाम्बी,
सीडीओ ने ओपेन जिम एवं खेल मैदान का निर्माण चरणबद्ध ढंग से कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने विकास भवन में जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में ओपेन जिम एवं खेल मैदान का निर्माण चरणबद्ध ढंग से कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में सीडीओ ने कहा कि “सक्षम युवा” के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में चरणबद्ध रूप से खेल मैदान एवं ओपेन जिम की स्थापना किया जाना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकें।उन्होंने कहा कि खेल मैदान के निर्मित होने के बाद उसका संचालन ग्राम पंचायत स्तर पर गठित मंगल दलों के माध्यम से किया जायेंगा।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित लेखपाल द्वारा सर्वप्रथम ग्राम पंचायतों में खेल मैदान के लिए उपलब्ध भूमि का चिन्हांकन कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के माध्यम से जिला युवा कल्याण अधिकारी को प्रेषित किया जाय। उन्होंने सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक के बी0डी0ओ0 से सहयोग एवं समन्वय स्थापित करते हुए खेल मैदान का निर्माण सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सर्वप्रथम प्रत्येक ब्लॉक के कम से कम 05 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान का चिन्हांकन कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दियें।
जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा खेल मैदान के तहत खेल मैदान का समतलीकरण, टहलने के लिए पाथ-वे एवं दौड़ने के लिए ट्रैक/कोर्ट, बच्चों के खेलने के लिए झूला आदि, खेल उपकरण, व्यायाम के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था, बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, योग स्थल की व्यवस्था, सोलर लाइट की व्यवस्था, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, डस्टबिन, बाउण्ड्रीवाल व वृक्षारोपण आदि कार्य कराये जाने हैं।