कौशाम्बी,
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर में बेसिक शिक्षा परिषद द्वाराबीबाल कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन में जनपद के समस्त विकास खंडों से दस दस शिक्षको ने प्रतिभाग किया।
डाइट प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बालक बालिकाओं के स्तरा अनुसार विभिन्न विषयों पर जैसे महिला सशक्तिकरण , प्रेरक प्रसंग , कोविड 19 जागरूकता , पशु पक्षियों, पर्यावरण जागरूकता संदेश पर प्रतिभागियों ने स्वरचित कहानियों का लेखन कर अपने अंदर छुपे बाल कहानीकार का परिचय दिया ।
हिंदी विषय प्रवक्ता अरमा देवी ने कहानी लेखन संबंधी समस्त आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया । उन्होंने बताया की इन्ही प्रतिभागियों से चयनित दो विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु भेजे जाएंगे। दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने लेखन कौशल का प्रयोग करते हुए अलग अलग कहानियां लिखते हुए प्रस्तुत किया। कहानी लेखन के लिए प्रतिभागियों को निर्धारित डेढ़ घण्टे दिए गए थे।इस मौके पर डायट के सभी वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता उपस्थित रहे।