प्रयागराज संगम में जनवरी में होने वाले माघ मेला शुरू करने के लिए विधि विधान हुई पूजा,प्लाटून पुल और घाट बनाने का कार्य शुरू

प्रयागराज,

प्रयागराज संगम में जनवरी में होने वाले माघ मेला शुरू करने के लिए विधि विधान हुई पूजा,प्लाटून पुल और घाट बनाने का कार्य शुरू,

यूपी के प्रयागराज में पतित पावनी गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर संगम तट पर विधि विधान से गंगा पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। गंगा पूजन कर माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से कामना की गई। गंगा पूजन में तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ दुग्ध अभिषेक कराया और संगम तट पर मां गंगा की भव्य आरती की गई।

संगम की रेती पर प्रत्येक वर्ष माघ मेले से पहले गंगा पूजन किए जाने की परंपरा है। गंगा पूजन के बाद माघ मेले की तैयारियां तेज हो जाती हैं। इस बार 6 जनवरी से माघ मेला शुरू हो रहा है।माघ मेले में 6 जनवरी 2023 को पौष पूर्णिमा,14/15 जनवरी को मकर संक्रांति, 21 जनवरी को मौनी अमावस्या, 26 जनवरी को बसन्त पंचमी,5 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान होगा।

सीएम योगी ने इस बार के माघ मेले को 2 साल बाद होने वाले कुंभ के रिहर्सल के तौर पर आयोजित करने का निर्देश दिया है। हालांकि इस साल सितंबर महीने में गंगा यमुना नदियों में आई बाढ़ के चलते माघ मेले की तैयारियां अभी पिछड़ी नजर आ रही हैं। लेकिन अफसरों का दावा है कि समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। कमिश्नर के मुताबिक तैयारियों को 20 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

गंगा पूजन में यजमान के रूप में कमिश्नर विजय विश्वास पंत,मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने और एसपी माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ला के साथ ही मेले से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। गंगा पूजन में मेले के आयोजन से जुड़े अफसरों के साथ ही संत महात्मा और तीर्थ पुरोहित शामिल हुए।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor