कौशाम्बी,
बड़ौदा किसान ऋण वितरण दिवस समारोह का हुआ आयोजन,बैंक द्वारा कुल 20 करोड़ के ऋण किए गए स्वीकृत,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा प्रयागराज क्षेत्र द्वारा एक बड़ौदा किसान ऋण वितरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की 100 महिलाएं एवं 300 किसान भाइयों एवं बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा प्रयागराज 2 के क्षेत्रीय प्रमुख प्रमोद कुमार रहे।

बैंक द्वारा कुल 20 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एवं ट्रैक्टर लोन खाताधारकों को चेक प्रदान किया गया ,उक्त कार्यक्रम में बैंक द्वारा बैंक की अलग-अलग स्कीमों के तहत स्टॉल भी लगाए गए।








