आशा सम्मेलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन,उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यक्रत्रियों एवं आशा संगिनियों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी

जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन,उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यक्रत्रियों एवं आशा संगिनियों को किया गया सम्मानित,

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा प्रत्येक विकास खण्ड से उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 03-03 आशा कार्यकत्रियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशा कार्यकत्री को रूपये 05 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाली आशा कार्यकत्री को रूपये 02 हजार एवं तृतीय स्थान पाने आशा कार्यकत्री को रूपये 01 हजार पुरस्कार स्वरूप ऑनलाइन हस्तान्तरित किया जायेगा। इसी प्रकार उत्कृष्ठ कार्य करने वाली जनपद की तीन सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।


जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने आशा कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद की अनेक मातृशक्तियों ने देश के ऐतिहासिक, पौराणिक महत्ता एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया है। जनपद की ही ऐतिहासिक धरती शहजादपुर में जन्म लेने वाली दुर्गाभाभी, स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होने आशा कार्यकत्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनायें, आपके द्वारा जिस समर्पण के साथ घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है, यह अतुलनीय कार्य है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संकल्प को पूरा किया है, इससे हमारी मातृशक्ति का गौरव एवं सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह सरकार द्वारा कराया जा रहा है, यह अतुलनीय प्रयास है, इससे अब बेटी बोझ नहीं, बल्कि स्वाभिमान हो गयी है। उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ हर गरीब परिवार तक पहुंच सके, इसके लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में आये तीनो विधायको ने कहा कि आशा कार्यकत्री स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इनके द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकत्रियों के मानदेय को बढ़ाने का कार्य किया है, उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से अपेक्षा की कि सभी आशा कार्यकत्रियों को उनके मानदेय का भुगतान समय से हो जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी आशा कार्यकत्री का मानदेय लंबित न रहने पाये। उन्होने कहा कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा कोविड काल के साथ ही जननी सुरक्षा योजना एवं नियमित टीकाकरण आदि कार्यों को सफलतापूर्वक किया जा रहा है।वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन आशा कार्यकत्रियों के अथक परिश्रम एंव निरन्तर प्रयास से ही सम्भव होता है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  शशिकांत त्रिपाठी, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 प्रभाकर राय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0सी0 राय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं आशा कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor