उत्तर प्रदेश,
05 दिसंबर से दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का होगा आयोजन,कैबिनेट मंत्री राकेश सचान करेंगे प्रदर्शनी का शुभारंभ,
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
05 व 06 दिसंबर को दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन आशा ज्योति व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र विद्यालय, इंदिरा नगर लखनऊ में किया जा रहा है। 05 दिसंबर को प्रदर्शनी का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान करेंगे।
प्रदर्शनी में अलग अलग राज्यों के कलाकारों के साथ विद्यालय के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की चित्रकला, हथकरघा उत्पाद, रेजिन कलाकृतियां व मोमबत्तियां प्रदर्शित की जाएंगी जिनका उद्देश्य कलाकृतियों की बिक्री से होनी वाली आय से इन विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है