कड़ाधाम स्थित मां शीतला देवी के मंदिर में धूमधाम से हुई अनाथ बेटी की शादी,आशीर्वाद देने पहुंचे सैकड़ो लोग

कौशाम्बी,

कड़ाधाम स्थित मां शीतला देवी के मंदिर में धूमधाम से हुई अनाथ बेटी की शादी,आशीर्वाद देने पहुंचे सैकड़ो लोग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर परिसर में धूमधाम से धाम के समाजसेवी की अनाथ बेटी की शादी समाजसेवी जनार्दन पंडा व बवाली पंडा की अगुवाई में संपन्न कराई गई,इस दौरान सैकड़ो लोगो ने पहुंचकर नवविहाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

शक्तिपीठ कड़ा धाम के समाजसेवी रामसिंह पण्डा की मृत्यु हो गई है जिसके बाद उनके घर पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नही था,जिसके बाद उनकी पुत्री का विवाह नही हो पा रहा था,जिसके बाद कड़ा धाम के जनार्दन पंडा व बवाली पंडा की अगुवाई में राम सिंह पंडा की पुत्री की शादी मंदिर परिसर से संपन्न कराई गई।इस शादी में पुलिस अधिकारी ,नेता सहित सैकड़ो लोगो ने पहुंचकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor