डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक,डीएम ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं

कौशाम्बी,

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक,डीएम ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 958 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 21 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से खाद्य एवं औषधि विभाग के-06, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-07, कृषि विभाग के-07 एवं अग्निशमन विभाग के-01 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत 58 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 59 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके है। इसी प्रकार एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 57 लक्ष्य के सापेक्ष 59 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 32 लक्ष्य के सापेक्ष 17 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने नये औद्योगिक क्षेत्र-गौसपुर टिकरी एवं भेलखा में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी यू0पी0सीडा, कानपुर एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0सीडा, प्रयागराज को भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने जनपद से निर्यात के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के दौरान उपायुक्त उद्योग से कहा कि जनपद के व्यापारियों से वार्ता कर इच्छुक व्यापारियों की इकाईयों का पंजीकरण कराकर निर्यात को और अधिक बढ़ाया जाय।

उन्होंने एल0डी0एम0 को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंको के स्तर पर लम्बित सभी ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण एवं उद्यमी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor