डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु समिति की बैठक संपन्न,डीएम ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु समिति की बैठक संपन्न,डीएम ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश ,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में नगर पंचायत पूरब-पश्चिम शरीरा के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि अस्थायी तौर पर दुकानें खोलने वालों के लिए स्थान चिन्हित कर स्थायी निर्माण कराकर दुकाने खोली जाय तथा मासिक शुल्क वसूल किया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को उप जिलाधिकारी एवं सी0ओ0 के साथ व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की बैठक कराकर उपयुक्त स्थान चिन्हित कर समस्या को शीध्र निस्तारित कराने के निर्देश दियें।

बैठक में बताया गया कि थाना पश्चिम शरीरा के बगल में लगे ट्रान्सफार्मर में पूर्व में कई बार आग लग गई है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को जान-माल का खतरा बना रहता है, जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही ट्रान्सफार्मकर को स्थानान्तरित कर दिया जायेंगा ।

डीएम ने ई0ओ0 सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार 10 दुकानों को नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ई0ओ0 को व्यापारियों के अनुरोध पर देवीगंज बाजार में नाली के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था कर जल निकासी सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

बैठक में व्यापारियों द्वारा मण्डी समिति परिसर में तौल के लिए धर्मकांटा लगवाने की मांग पर बताया गया कि उप निदेशक मण्डी परिषद, प्रयागराज को पत्र प्रेषित कर दिया गया है, जिस पर डीएम ने सचिव मण्डी को प्रभावी पैरवी कर शीघ्र ही धर्मकाटां लगवाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को प्रत्येक माह व्यापारियों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

बैठक में देवीगंज के व्यापारियों ने बताया कि देवीगंज में भारी वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या बनी रहती है, जिस पर उन्होंने ने सहायक आयुक्त वाणिज्यकर को इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर आख्या प्राप्त करने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण एवं व्यापारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor