प्रयागराज,
रंग धरोहर सामुदायिक विकास संस्थान प्रयागराज ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ मनाया स्थापना दिवस,
रंग धरोहर सामुदायिक विकास संस्थान प्रयागराज ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर प्रयागराज जनपद के विभिन्न ब्लॉक के गांव में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक किया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आजकल की रहन-सहन दिनचर्या जीवन शैली में कैसे बदलाव करना है और किन किन बातों का ध्यान रखना है बताया गया।इस दौरान आयुर्वेद और योग का फायदे भी बताए गए।

नुक्कड़ नाटक मंचन के पश्चात संस्था के सचिव मोहम्मद करीम लोगों को संस्था के उद्देश्य को बताया साथ ही एक स्वास्थ्य शिविर लगाकर निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया। यह दवाएं आईटीआरएफ के तहत इन सब को नि:शुल्क वितरित की गई ।इस दौरान प्रयागराज जनपद के आम जनमानस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और करीब दो हजार से ज्यादा लोग दवाओं के लाभार्थी रहे।
संस्था की ओर से मोहम्मद करीम के अलावा रोशनी मौर्य, अरविंद यादव, राहुल कुमार ,अंकित सिंह ,रहीम सहित टीम के तमाम साथी मौजूद रहे।








