महिला पीजी कॉलेज में साइबर क्राइम सुझाव और बचाव विषय पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

बहराइच,

महिला पीजी कॉलेज में साइबर क्राइम सुझाव और बचाव विषय पर कार्यक्रम हुआ आयोजित,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

यूपी के बहराइच जिले में महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. रीमा शुक्ला के संयोजन में शनिवार को साइबर क्राइम सुझाव और बचाव विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला थाना सुरक्षा प्रभारी तथा उनकी टीम ने छात्राओं को साइबर क्राइम के विषय में समझाते हुए वुमन हेल्पलाइन नंबर 1090 के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. रीमा शुक्ला ने कहा , जागरूकता ही आपका बचाव है।इस मूलमंत्र को जान ले व सरकार द्वारा दी गई शक्तियों को पहचान ले।उन्होंने कहा कि जैसे अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करे वैसे ही आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान अपने आप रखना होगा।बिना घबराए 1090 पर फोन करे ,अपनी समस्या बताएं व समाधान पाएं । कार्यक्रम के अंत में उन्होंने पुलिस विभाग की तरफ से आए हुई टीम का आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम में छात्राओं को पुलिस विभाग की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी से भरपूर बुकलेट भी दी गई।

इस अवसर पर डॉ. अमृता मिश्रा, डॉ. ज्योति त्रिपाठी डॉ. सायरा, डॉ. यासमीन फातिमा, डॉ.प्रियंका श्रीवास्तव , डॉ. गरिमा राय तथा अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor